Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking News:

latest

इंडियन कॉम्बैट लीग" सीजन -4 देहरादून में

दिनांक 19 -20 अगस्त 2023 को  बहुउद्देशय हॉल परेड  ग्राउंड स्टेडियम, देहरादून में भारतीय राष्ट्रीय मार्शल आर्ट समिति  द्वारा "इंडियन कॉम...

दिनांक 19 -20 अगस्त 2023 को  बहुउद्देशय हॉल परेड  ग्राउंड स्टेडियम, देहरादून में भारतीय राष्ट्रीय मार्शल आर्ट समिति  द्वारा "इंडियन कॉम्बैट लीग" सीजन -4 का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसमे  देशभर के करीब 200 खिलाडी एवं 50 ऑफिसियल भाग ले रहा हैं। 

इंडियन कॉम्बैट लीग के सी.ई .ओ. श्री आर. के. भारत ने बताया कि इंडियन कॉम्बैट लीग एम्एम्ए एवं अन्य कॉम्बैट खेलो को बढ़ावा देने की लिए शुरु की गयी एक पहल हैं

जिसको  इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ कॉम्बैटिव स्पोर्ट्स द्वारा स्वीकृत किया गया हैं और इंडिया में इसे नेशनल मार्शल आर्ट्स समिति द्वारा आयोजित किया जाता हैं  

 भारत की राष्ट्रीय मार्शल आर्ट्स समिति आधिकारिक तौर पर एशियाई मार्शल आर्ट्स गेम्स कमेटी और वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स गेम्स कमेटी से संबद्ध है। इंडियन कॉम्बैट लीग  के अभी तक तीन सीजन क्रमश: ग्रेटर नॉएडा, मेरठ एवं दिल्ली में आयोजित किये जा चुके हैं।  

क्रीड़ा भारती के उत्तराखंड के उपाध्यक्ष श्री सतीश जोशी ने बताया कि "इंडियन कॉम्बैट लीग" सीजन -4 का सुभारम्भ श्री सुनील उनियाल "गामा" जी (महापौर) नगर निगम देहरादून द्वारा किया जायेगा। विशिष्ट अतिथि रूप में श्री सुरेश चंद्र पांडेय, डिप्टी डायरेक्टर खेल विभाग उत्तराखंड और श्री रवि मोहन अग्रवाल जी पूर्व दर्जा राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार को आमंत्रित किया गया हैं।  साथ ही उत्तराखंड की शान एम्एम्ए चैंपियन श्री अंगद बिष्ट द्वारा सभी फाइटर का उत्साहवर्धन किया जायेगा। 

No comments