नई दिल्ली, इंडियन कॉम्बैट लीग सीजन-3 (मिक्स मार्शल आर्ट्स स्पर्धा) का आयोजन नेशनल मार्शल आर्ट्स गेम्स 2022 के साथ दिल्ली के तालकटोरा स्टेडिय...
नेशनल मार्शल आर्ट्स कमेटी इंडिया के महासचिव और इंडियन कॉम्बैट लीग के सीईओ मास्टर आर.के. भारत ने बताया कि इंडियन कॉम्बैट लीग का दूसरा संस्करण इसी वर्ष जुलाई में सीसीइस यूनिवर्सिटी मेरठ में सफलतापूर्वक किया गया है, इसलिए अब इंडियन कॉम्बैट लीग के तीसरे संस्करण की तैयारी जोरों पर है, इसमें देश -विदेश से लगभग 200 खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है।
यह गर्व की बात है कि इंडियन कॉम्बैट लीग को "इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ कॉम्बैट स्पोर्ट्स, यु.एस.ए." द्वारा 2021 में अनुमोदित किया गया था। इंडियन कॉम्बैट लीग सीजन-3 में मिक्स मार्शल आर्ट्स के जूनियर एवं सीनियर दोनों वर्गों में मुकाबले आयोजित होंगे !
- आर के भारत
No comments