Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking News:

latest

इंडियन कॉम्बैट लीग सीजन 4 का सफल आयोजन

  भारतीय राष्ट्रीय मार्शल आर्ट समिति  द्वारा "इंडियन कॉम्बैट लीग" सीजन -4 का आयोजन दिनांक 18 से 20 अगस्त 2023 तक बहुउद्देशय हॉल पर...

इंडियन कॉम्बैट लीग के सी.ई.ओ. श्री आर. के. भारत ने बताया कि इंडियन कॉम्बैट लीग एम्एम्ए एवं अन्य कॉम्बैट खेलो को बढ़ावा देने की लिए शुरु की गयी एक पहल हैं, जिसको  इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ कॉम्बैटिव स्पोर्ट्स द्वारा स्वीकृत किया गया हैं और इंडिया में इसे नेशनल मार्शल आर्ट्स समिति द्वारा आयोजित किया जाता हैं  

भारत की राष्ट्रीय मार्शल आर्ट्स समिति आधिकारिक तौर पर एशियन मार्शल आर्ट्स गेम्स कमेटी और वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स गेम्स कमेटी से मान्यता प्राप्त है। इंडियन कॉम्बैट लीग  के अभी तक तीन सीजन क्रमश: ग्रेटर नॉएडा, मेरठ एवं दिल्ली में आयोजित किये जा चुके हैं।  

क्रीड़ा भारती के उत्तराखंड के उपाध्यक्ष श्री सतीश जोशी ने बताया कि "इंडियन कॉम्बैट लीग" सीजन -4 का सुभारम्भ श्री सुनील उनियाल "गामा" जी (महापौर) नगर निगम देहरादून और विशिष्ट अतिथि रूप में श्री सुरेश चंद्र पांडेय, डिप्टी डायरेक्टर खेल विभाग उत्तराखंड द्वारा किया गया हैं।  साथ ही उत्तराखंड की शान एम्एम्ए चैंपियन श्री अंगद बिष्ट द्वारा सभी फाइटर का उत्साहवर्धन किया गया। 

समापन समारोह में राष्ट्रीय मार्शल आर्ट्स समिति के संस्थापक एवं एक्टिव न्यूज़ नेटवर्क के मैनेजिंग डायरेक्टर मास्टर बी. के. भारत तथा राष्ट्रीय मार्शल आर्ट्स समिति के अध्यक्ष श्री नीरज  कुमार मेहरा  द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर तकनिकी ऑफिसियल श्री अवदेश गौतम, विकास कुमार सिंह, मोहमद सामी, मोहमद इसाक, मोहबाद याकूब,अरुण शर्मा शोहेल खान, आँचल डोवाल, प्राची, गौरव गौतम सहित अनेको गणमान्य व्यकित उपस्तिथ थे।  

एक्टिव न्यूज़ नेटवर्क के मैनेजिंग डायरेक्टर मास्टर बी. के. भारत ने सभी विजेता खिलाड़ियों दी और  दिसंबर में  इंदिरा गाँधी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, नई दिल्ली में  होने वाले इंटरनेशनल कॉम्बैट गेम्स में आमंत्रित किया, जहाँ पर करीब 15 से 20 देशो के 1000 से अधिक खिलाडी भाग लेंगे। 

-  एक्टिव न्यूज़ नेटवर्क 

No comments